जशपुर के नमन खुंटिया बना प्रदेश का टॉपर, संकल्प के 12 छात्र टॉप-10 में शामिल
संकल्प जशपुर के छात्र नमन खुंटिया ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.17% अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है। जशपुर जिले से कुल 15 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान पाया है, जिसमें संकल्प संस्था का दबदबा रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है।
Read more