अक्षांश कश्यप का अंडर 14 नवोदय नेशनल क्रिकेट टीम में चयन : जयपुर राजस्थान में खेलेंगे
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन ,जिला- बलौदाबाजार के छात्र अक्षांश कश्यप का नवोदय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंडर 14 टीम में चयन हुआ है। बता दें कि अक्षांश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंबुजा विद्या पीठ रवान से प्राप्त किया । नवोदय विद्यालय में चयन होने के पश्चात पढ़ाई के साथ क्रिकेट में रुचि होने के कारण कई जिला व राज्यस्तरीय क्रिकेट टीमों में खेलते हुए बलौदाबाजार रीजनल टीम में चयनित होते हुवे ढेंकानाल उड़ीसा में जाकर जोरदार प्रदर्शन रहा।
Read more