छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के कर्रेटगुट्टा के जंगलों से 31 संदिग्ध नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। अब तक 20 शवों की पहचान हो चुकी है और 11 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। यह अभियान छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक माना जा रहा है, जिसमें 28,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। अब तक 400 IEDs, दो टन विस्फोटक और 40 से अधिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं।