बिहार चुनाव 2025: प्राशांत किशोर ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली, एक दिवसीय मौन व्रत रखने का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज को एक भी सीट न मिलने के बाद पार्टी के संस्थापक प्राशांत किशोर ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति जनता को मनाने में असफल रही और इस प्रायश्चित के रूप में 20 नवंबर को गांधी भिटiharवा आश्रम में एक दिवसीय मौन व्रत रखेंगे। किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने कोई असंवैधानिक या जातिवाद-धर्म आधारित राजनीति नहीं की।
Read More