नवा रायपुर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनकर उभरेगा। यहां लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के साथ आईटी हब, मेडिसिटी, कमर्शियल हब, स्मार्ट स्कूल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमियां विकसित की जा रही हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देना है। नवा रायपुर का रेलवे स्टेशन, विधानसभा भवन, राजभवन और एयरपोर्ट से जुड़े एरोसिटी प्रोजेक्ट शहर को निवेश और व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाएंगे।