छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर राजधानी में काव्य–गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने कविता की सामाजिक भूमिका पर की चर्चा
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर रायपुर के वृंदावन सभागृह में संकेत साहित्य समिति द्वारा काव्य–गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चित्तरंजन कर और कवि–व्यंग्यकार गिरीश पंकज ने कविता की सामाजिक भूमिका और जीवन में उसके महत्व पर विचार रखे। अनेक स्थानीय कवियों–कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं और कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
Read More