मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा: दोकड़ा में सुशासन तिहार, हितग्राहियों को सौगातें
जशपुर, 21 मई 2025। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रदेश की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने निकले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बुधवार को अपने गृह जिले जशपुर के दोकड़ा ग्राम पहुंचे। यहां आयोजित समाधान शिविर में उन्होंने आमजन से संवाद कर योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया और हितग्राहियों को योजना लाभ वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपके गांव का बेटा हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। हमारी सरकार ने डेढ़ वर्षों में विकास को प्राथमिकता दी है। पीएम आवास योजना में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं।” उन्होंने बताया कि बिलासपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया, वहीं अंबिकापुर में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार परिवारों को चाबी सौंपी।
मुख्यमंत्री ने एसईसीसी और आवास प्लस सर्वे के पात्र परिवारों को आश्वस्त किया कि सभी के पक्के मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने किसानों के हित में किए गए फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि धान खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर की गई, दो वर्षों का लंबित बोनस दिया गया और भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता शुरू की गई।
महिला सशक्तिकरण के तहत महतारी वंदन योजना में महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता दी जा रही है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि कर ₹5500 प्रति मानक बोरा किया गया है। रामलला दर्शन योजना के अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक देश के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया स्वतः पूरी हो जाएगी। अटल डिजिटल सेवा केंद्र के जरिए ग्रामीणों को बैंकिंग समेत विभिन्न सेवाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाल ही में 1460 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा शुरू की गई है।
दोकड़ा में विकास कार्यों की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने दोकड़ा को अपना गांव बताते हुए यहाँ अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें महाविद्यालय की स्थापना, पीएचसी उन्नयन, मिनी स्टेडियम निर्माण, प्राचीन शिव मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार, डोरियामुड़ा तालाब सौंदर्यीकरण और मंगल भवन पुनर्निर्माण हेतु ₹20 लाख की स्वीकृति शामिल है।
समाधान शिविर में लाभ वितरण
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में पीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन, केसीसी, आयुष्मान कार्ड, उद्यानिकी किट, महिला समूहों को मुद्रा लोन चेक और खेल सामग्री का वितरण किया। पीएम आवास के लाभार्थी सुमेर सिंह ने मुख्यमंत्री को अपने नए घर आने का आमंत्रण भी दिया।
बोर्ड परीक्षा टॉपर्स का सम्मान
मुख्यमंत्री ने जशपुर के स्कूलों से परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राज्य में 12वीं में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली नेहा एक्का और 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त नमन खुटिया सहित अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया।
97 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बताया कि जिले में अब तक 1.32 लाख में से 1.28 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। दोकड़ा शिविर में ग्राम पंचायतों से आए 3258 आवेदनों में से अधिकांश का समाधान कर लिया गया है।
निरीक्षण में मिली खामियों को सुधारने निर्देश
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उनका 21वां जिला दौरा है और वे योजनाओं की स्थिति जानने स्वयं गांव-गांव जा रहे हैं। “जहां भी खामियां मिली हैं, अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।