\

आमागोहन में गूंजा सुशासन का स्वर: समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया जनसंवाद, की कई घोषणाएं

रायपुर, 19 मई 2025। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में ‘सुशासन तिहार-2025’ के तहत जन संवाद और समाधान की मुहिम जारी है। इस अभियान के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल ग्राम आमागोहन पहुंचे, जहाँ उन्होंने समाधान शिविर में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति जानी और मौके पर कई जनकल्याणकारी घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सरकार सुशासन के माध्यम से हर गांव तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि सरकार बनने के डेढ़ साल में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, और 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

श्री साय ने कहा कि सरकार ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा निभाया है और 21 क्विंटल प्रति एकड़ तक धान खरीदी की सीमा तय की गई है। इसके साथ ही दो वर्षों से लंबित बोनस का भी भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना और श्रीरामलला दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गों की धार्मिक भावनाओं को भी सम्मान दिया जा रहा है।

मौके पर की गई घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री साय ने आमागोहन में ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बेलगहना में कॉलेज खोलने, आमागोहन में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने, और एक सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से अब ग्रामीणों को बैंक और दस्तावेजी सेवाएं गांव में ही मिलेंगी।

जनसंवाद और हितग्राहियों की प्रतिक्रिया

शिविर में ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं से अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव साझा किए। ग्राम मोहली के श्री छोटेलाल बैगा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिला है, जिससे जीवन सुरक्षित और सम्मानजनक हुआ है। श्रीमती विमला साहू ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ₹1000 मिलते हैं, जिसे वह अपनी नातिन के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही हैं। वहीं दिलेश्वरी खुसरो ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक का इलाज सुनिश्चित हुआ है।

मुख्यमंत्री ने समाधान पेटी में डाले गए आवेदनों की स्थिति भी देखी और अधिकारियों को त्वरित निवारण के निर्देश दिए। शिविर में कुल 2265 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2212 का निराकरण मौके पर कर दिया गया।

सम्मान और सांस्कृतिक पहल

मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों — महिमा पटेल, स्नेहा सेन और वर्षा पांडे — को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चाबी और सहायता राशि भी सौंपी गई।

एमएससी एग्रीकल्चर के छात्र देव सिंह खुसरो और छात्रा दीपिका ने मुख्यमंत्री को उनके हस्तनिर्मित स्केच भेंट किए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ भोजन कर आत्मीयता का परिचय भी दिया।

गांव की तस्वीर

2073 की जनसंख्या वाले आमागोहन गांव में 567 परिवार निवासरत हैं। यहाँ सभी परिवार राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 321 अंत्योदय कार्डधारी हैं। गांव में 134 परिवार पीएम आवास से लाभान्वित हुए हैं और 384 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, 1179 ग्रामीणों के पास आयुष्मान कार्ड हैं।

केंद्रीय मंत्री और प्रशासनिक उपस्थिति

शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद श्री तोखनलाल साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।