\

जगरगुंडा को मिला बैंकिंग सुविधा का तोहफ़ा, इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल उद्घाटन

रायपुर, 18 मई 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण सौगात मिली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस पहल से क्षेत्र के 12 गांवों के लगभग 14 हजार निवासियों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बस्तर में शांति स्थापना की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राज्य की ‘सुरक्षा, विकास और विश्वास’ की रणनीति के तहत बस्तर अंचल के गांव अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। इसी क्रम में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 1460 अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किए गए हैं।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि 2001 में जिस भवन में बैंक लूटने का प्रयास हुआ था, आज वहीं बैंक की शाखा खुलना परिवर्तन की कहानी बयां करता है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को तेंदूपत्ता बोनस और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ गांव में ही मिलेगा।

वित्त मंत्री ने स्वयं बैंक में खाता खोलकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। उनके साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने भी खाता खोला। इस शाखा में एटीएम सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव वर्चुअली जुड़े, जबकि कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन और बैंक के रीजनल मैनेजर गौरीशंकर नायक मौके पर उपस्थित थे।