\

बीजापुर में विकास और सुशासन की समीक्षा: मुख्यमंत्री साय ने दिए तेज़ क्रियान्वयन के निर्देश

रायपुर, 15 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत निगरानी एवं बेहतर समन्वय बनाए रखें। बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बीजापुर जिले में भू-जल स्तर और पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मांग के अनुसार नलकूपों की खुदाई करवाई गई है। मुख्यमंत्री ने दीर्घकालिक समाधान के लिए वैकल्पिक जल स्रोतों पर काम करने के निर्देश दिए।

शिक्षा के क्षेत्र में, मुख्यमंत्री ने समर कैंप एवं ‘बाल शिक्षा मित्र’ जैसे नवाचारों की सराहना की और इन प्रयासों को और अधिक संगठित एवं परिणामोन्मुखी बनाने पर बल दिया।

ग्रामीण संपर्क को लेकर मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बस्तर एवं सरगुजा संभाग को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बीजापुर और दंतेवाड़ा कलेक्टरों को रूट चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

नक्सल उन्मूलन प्रयासों को बल देते हुए मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, आवास व कौशल विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही। उन्होंने एनएमडीसी व निजी क्षेत्रों के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में स्वयं भागीदारी करते हुए जमीनी सच्चाई का मूल्यांकन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया गया है और बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई जारी है।

जनजातीय समुदाय की आर्थिक समृद्धि पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रकृति के अनुरूप कार्यों से जोड़ा जा रहा है। अटल सेवा केंद्रों के शुभारंभ से अब बैंकिंग सेवाएं सीधे गांवों तक पहुँच रही हैं।

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम भावना से कार्य करने से ही प्रशासनिक व विकासात्मक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनता के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखें।

इस बैठक में वन मंत्री श्री केदार कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।