सुकमा में सुरक्षा बलों और माओवादी के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी भी शामिल है। सुरक्षा बलों के अनुसार, ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान शामिल हैं, जिन्होंने जंगल और पहाड़ी इलाके को घेर रखा है। इलाके में लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मारे गए माओवादी किस्टाराम एरिया की तीन एरिया कमेटी के सदस्य थे, हालांकि अभी तक इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस मुठभेड़ में अन्य माओवादी भी घायल हुए हो सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या स्पष्ट नहीं है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालात पर नजर बनाए रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए माओवादी इस प्रकार हैं:
-
मडावी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत – एसीएम, किस्टाराम एरिया कमेटी
-
सोढ़ी बंदी – एसीएम, किस्टाराम एरिया कमेटी
-
नुप्पो बजनी – एसीएम (महिला), किस्टाराम एरिया कमेटी
सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और सर्च अभियान जारी रखा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और अतिरिक्त बल भी इलाके में तैनात किए गए हैं।

