futuredछत्तीसगढताजा खबरें

सुकमा में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में कोंटा ASP शहीद, थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंडरा गांव में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में कोंटा के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए हैं, जबकि थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों की एक टीम इलाके में गश्त के लिए निकली थी, तभी पहले से बिछाए गए विस्फोटक उपकरण (IED) के धमाके में पुलिस बल को निशाना बनाया गया। इस हमले में ASP आकाश राव की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि TI सोनल ग्वाला को गंभीर चोटें आईं। घायल थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया और अतिरिक्त जवानों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

See also  महामना पंडित मदनमोहन मालवीय: राष्ट्र, संस्कृति और शिक्षा के महान साधक

बताया जा रहा है कि यह हमला सुरक्षाबलों को डराने और नक्सलियों की मौजूदगी का संदेश देने की मंशा से किया गया है। शहीद अधिकारी आकाश राव गिरपूंजे को उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता था। उनकी शहादत से विभाग में शोक की लहर है।

राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख