futuredखबर राज्यों से

संकरी में 25 लाख की लागत से बनेगा सीसी रोड,राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन

बलौदाबाजार-भाटापारा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत संकरी स्थित भारत माता चौक में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से यह कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन कर रही है, जिससे आम जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना में पंजीयन से वंचित हितग्राहियों को लाभ देने के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोला जाएगा। मंत्री वर्मा ने कहा कि सरकार जनसुविधाओं के तेजी से विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल वर्मा, जनपद सदस्य नर्मदा साहू, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सरपंच कविता वर्मा, सुनीता वर्मा, हेमंत बघमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

See also  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु आइसोलेशन वार्डों का व्यापक विकास
रुपेश वर्मा, अर्जुनी