शुभदा पांडेय को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान
बंगलुरु/ 19/5/2024/ बंगलुरु शहर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रेरणा साहित्यिक मंच ‘ ने शुभदा पाण्डेय की साहित्यिक गतिविधियों के आधार पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान दिया गया, जिसके अंतर्गत शाल, श्रीफल, माला, मानपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस संस्था की अध्यक्षा वीणा गुप्ता ‘मेदनी ‘ जी हैं, जो अपनी सक्रियता से दक्षिण भारत में हिंदी की अलख जगा रही हैं। इस समारोह की अध्यक्षता उर्मिला श्रीवास्तव ‘उर्मि’, मुख्य अतिथि डा. कोयल विश्वास, विशिष्ट अतिथि डा.कविता प्रभा,व नीलिमा दूबे जी थीं।
इसमें नगर व देश के अनेक विद्वानों का समागम और सहभागिता रही। भगवती सक्सेना द्वारा अनुवादित कृति ” पंकजा ” का लोकार्पण किया गया।साथ ही इस संस्था के नौ वर्ष पूरे होने पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। अनेक विद्वानों को पुरस्कृत और। सम्मानित किया गया।
प्रथम सत्र का मंच संचालन श्रीमती सुलेखा कुलश्रेष्ठ ने किया तथा दूसरे सत्र का संचालन पलोड़ ने किया। इसमें भाग लेने हेतु चेन्नई, हैदराबाद,बनारस, ग्वालियर आदि शहरों के कलमकार पधारें थे। कुछ मिला कर यह हिंदी समारोह ऐतिहासिक रहा।