futuredताजा खबरें

लोकगायिका शारदा सिन्हा की मृत्यु की खबर झूठी

प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा की मृत्यु की खबर झूठी है, उनके बेटे अंशुमन ने कहा कि जब मैं मम्मी से बात कर रहा था तो उनकी आंखों की पुतली में बेहद हल्की ही सही पर हरकत दिखी. अंशुमन ने कहा कि अभी निधन की गलत खबर फैलाना सही नहीं है. बता दें कि सोमवार को फिर एकबार यह अपुष्ट व भ्रामक खबर कई जगह फैली की शारदा सिन्हा का निधन हो गया. जिसको उनके पुत्र अंशुमन ने खारिज किया है। सोशल मीडिया में शारदा सिन्हा की मृत्यु की खबर वायरल हो रही थी।

See also  प्रधानमंत्री ने पुलिस व्यवस्था में संवेदनशीलता व जवाबदेही पर बल दिया : DGP-IGP सम्मेलन