futuredताजा खबरें

श्री हरिहर क्षेत्र केदार (मदकू) द्वीप के विकास पुरुष शांताराम जी का निधन

रायपुर, 05 सितम्बर 2025। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप (मदकू) के पुरातात्त्विक एवं आध्यात्मिक वैभव को पुनः प्रतिष्ठित करने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक शांताराम जी का 94 वर्ष की आयु में रायपुर में निधन हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने उच्च पद, सुविधाएँ और प्रतिष्ठा का त्याग कर हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लिया और संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। संघ में रहते हुए उन्होंने जिला, विभाग, प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया।

समाजसेवा और संगठन के पर्याय

शांताराम जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा, संगठन और समाजोत्थान की अदम्य भावना से ओत-प्रोत रहा। वर्ष 1990 से उन्होंने श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू को पुनः स्थापित और विकसित करने का संकल्प लिया। उनके मार्गदर्शन और अथक प्रयासों से यह क्षेत्र न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से पुनर्जीवित हुआ, बल्कि शोधकर्ताओं, पर्यटकों और श्रद्धालुओं का प्रमुख आकर्षण भी बन गया।

See also  प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान: सरकार ने 1009 नए पदों की दी स्वीकृति, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

मदकू के अतिरिक्त उन्होंने बैतलपुर की कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में शिव मंदिर निर्माण, चिकित्सा सेवाओं और सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया। नवागढ़ के शमी गणेश मंदिर के पुनर्निर्माण में प्रेरणा देना हो या दरूवनकांपा क्षेत्र में सेवा कार्य और चिकित्सा सेवाओं को गति देना—उनका प्रत्येक क्षण समाज सेवा को समर्पित रहा।

अमिट छाप छोड़ गए शांताराम जी

उनका जीवन समाज सेवा और संगठन शक्ति का जीवंत उदाहरण रहा। उनके मार्गदर्शन से असंख्य कार्यकर्ताओं ने प्रेरणा लेकर जनसेवा का मार्ग अपनाया।

उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप 06 सितम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 8 से 10 बजे तक रायपुर स्थित जागृति मण्डल में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा। तत्पश्चात मध्याह्न 12 बजे श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा