\

सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री साय का सरप्राइज़ विज़िट, ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत

रायपुर, 21 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर आज जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां स्थित ढोढ़रीखाला (नवापारा) पारा में उतरा। यह दौरा ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के तहत एक औचक निरीक्षण के रूप में हुआ। मुख्यमंत्री को अचानक हेलीकॉप्टर से उतरते देख गांव में उत्साह और उल्लास की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण चौपर को देखने और मुख्यमंत्री से मिलने उमड़ पड़े।

ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने उनके पांव पखारे, टीका लगाकर सरई पत्ते की माला पहनाई और स्वागत गीत गाए। उल्लेखनीय है कि हरगवां गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने गांव के कटहल, आम और महुआ के पेड़ों की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। एक महिला ने पेयजल संकट की बात बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं बेलसर गांव की श्रीमती दीपू बघेल ने वन भूमि पट्टे पर खेती न कर पाने की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने इस पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, क्या पटवारी नियमित रूप से गांव आते हैं और राजस्व संबंधी कोई समस्या तो नहीं है।

प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत ढोढ़रीखाला पारा में स्वीकृत 19 आवासों में से 16 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली और ग्रामीणों से प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री साय के साथ राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।