शैलेन्द्र पटवा का निधन, अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यरत शैलेन्द्र पटवा का आज सुबह ड्यूटी पर जाते समय अचानक हृदयाघात से निधन हो गया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्वर्गीय शैलेन्द्र राजधानी रायपुर के महावीर नगर निवासी, प्रख्यात साहित्यकार और संस्कृति कर्मी श्रीराम पटवा के इकलौते पुत्र थे। वे तीन बहनों के अकेले भाई थे और कुछ वर्षों तक पत्रकारिता से भी जुड़े रहे थे।
शाम को उनका अंतिम संस्कार तेलीबांधा मुक्तिधाम में किया गया। परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने श्रीराम पटवा और उनके शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत शैलेन्द्र की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर उन्हें स्मरण किया।

