futuredछत्तीसगढताजा खबरें

स्काउटिंग जीवन को दिशा देने वाली पद्धति है: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक ऐसी शैली है जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है और कठिन परिस्थितियों में भी सेवा व सहयोग की भावना सिखाती है। वे बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने देश के अलग-अलग राज्यों से आए रोवर-रेंजरों और स्काउट-गाइड्स का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सजीव उदाहरण

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस स्तर की राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का पहली बार आयोजन होना और उसके लिए छत्तीसगढ़ का चयन पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ संकल्प को साकार करता है। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों के माध्यम से देश की विविध परंपराओं को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।

See also  रायपुर में आईपीएल मैच के आयोजन का प्रस्ताव, RCB ने मुख्यमंत्री साय को सौंपी आधिकारिक जर्सी

युवाओं में नेतृत्व क्षमता का निर्माण करती है स्काउटिंग

मुख्यमंत्री ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख किया और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन अनुशासन, नेतृत्व, सेवा-भाव और टीमवर्क जैसे गुणों को विकसित करता है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक हैं।

उन्होंने कोरोना काल के दौरान स्काउट-गाइड्स द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत युवाओं को शपथ भी दिलाई।

15 हजार से अधिक प्रतिभागियों की मौजूदगी

9 से 13 जनवरी तक चले इस पांच दिवसीय जंबूरी में देश-विदेश से 15 हजार से अधिक रोवर-रेंजरों ने भाग लिया। समापन समारोह में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साह और सौहार्द से भर दिया।

शिक्षा मंत्री और राष्ट्रीय आयुक्त के विचार

स्कूल शिक्षा मंत्री एवं राज्य स्काउट-गाइड अध्यक्ष श्री गजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय जंबूरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि जंबूरी के दौरान युवा संसद, कौशल प्रदर्शन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आदिवासी फैशन शो जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

See also  बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए तीन वर्षीय एक्शन प्लान, नक्सलवाद निर्णायक दौर में: मुख्यमंत्री साय

इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल ने स्काउटिंग के मूल मंत्र “सेवा के माध्यम से समाज का कल्याण” पर प्रकाश डाला और कहा कि सेवा-भाव ही मजबूत भारत की आधारशिला है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।