अभाविप अभनपुर इकाई ने सौम्याश्री बिशी को दी श्रद्धांजलि, न्याय की माँग को लेकर उठाई आवाज़
अभनपुर, 17 जुलाई 2025/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, तिल्दा जिला (रायपुर ग्रामीण) की अभनपुर इकाई द्वारा ओडिशा प्रदेश की अभाविप कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर के बस स्टैंड एवं शासकीय आईटीआई महाविद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में छात्रों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सौम्याश्री की असामयिक एवं पीड़ादायक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौम्याश्री बिशी को उनके महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। विभागाध्यक्ष ने उनके चरित्र पर असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं, जिससे आहत होकर उन्होंने 13 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में ही आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठा लिया। यह घटना न केवल हृदय विदारक है, बल्कि यह हमारे शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त असंवेदनशीलता एवं संस्थागत लापरवाही की ओर भी संकेत करती है।
बलौदाबाजार विभाग संयोजक राधेश्याम साहू ने कहा –
“सौम्याश्री जैसी मेधावी छात्राओं की क्षति समाज के लिए चेतावनी है। जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक ऐसी घटनाएँ रुकेंगी नहीं।”
बलौदाबाजार विभाग छात्रा प्रमुख विशु गुप्ता ने कहा –
“यह केवल सौम्याश्री का नहीं, हर उस छात्रा का सवाल है जो चुपचाप पीड़ा सहती है। अब चुप रहने का समय नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने का वक्त है।”
रायपुर ग्रामीण जिला संयोजक भावेश नवरंगे ने कहा –
“अभाविप ने सदैव ऐसे अन्यायों के विरुद्ध संघर्ष किया है और सौम्याश्री के न्याय हेतु निरंतर संघर्ष करता रहेगा।”
अभाविप ने सौम्याश्री की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रशासन से निम्नलिखित ठोस कदम उठाने की माँग की:
-
दोषी विभागाध्यक्ष पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
-
सभी महाविद्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की तत्काल स्थापना और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
-
छात्राओं की गरिमा, सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु संवेदनशील और प्रभावी व्यवस्थाएं लागू की जाएं।
-
मानसिक उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई और पारदर्शी जांच प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।
अभाविप ने यह स्पष्ट किया कि वह इस पूरे घटनाक्रम में सौम्याश्री बिशी के परिवार के साथ खड़ा है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
“एक सुरक्षित, सम्मानजनक और छात्रहितैषी शैक्षणिक वातावरण की स्थापना हेतु अभाविप सदैव प्रतिबद्ध है।”