futuredछत्तीसगढताजा खबरें

संसद परिसर में फिर सुरक्षा चूक, युवक ने दीवार फांदकर की घुसपैठ, तुरंत पकड़ा गया

नई दिल्ली — देश की सर्वोच्च विधायिका संसद भवन में शुक्रवार तड़के एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली, जब एक युवक ने रेल भवन की ओर से लगे एक पेड़ पर चढ़कर संसद परिसर की दीवार फांद दी। यह घटना सुबह करीब 5:50 बजे की है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक ने पेड़ का सहारा लेकर दीवार के ऊपर से छलांग लगाई और परिसर के अंदर दाखिल हो गया। हालांकि सतर्क संसद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी एक 20 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो गुजरात में एक दुकान पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि युवक बेहद दुबला-पतला है और घटना के समय काले रंग की टी-शर्ट और खाकी पैंट पहने हुए था। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है। अब उससे खुफिया ब्यूरो (IB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें पूछताछ करेंगी।

See also  “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष: पीएम मोदी बोले – 1937 में गीत के अंश हटाने से बंटवारे के बीज बोए गए, विभाजनकारी सोच अब भी चुनौती

गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब संसद की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सवालों के घेरे में है। दिसंबर 2023 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उस समय हड़कंप मच गया था, जब दो युवकों ने लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से कूदकर सदन के अंदर पीली धुएं वाले कैनिस्टर खोल दिए थे और नारेबाजी की थी।

उस घटना में किसी सांसद को चोट नहीं पहुंची थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। बाद में संसद भवन के पास से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने उसी तरह धुएं के कैनिस्टर चलाए थे।

उस घटना के बाद लोकसभा सचिवालय ने दिल्ली पुलिस के 150 सुरक्षाकर्मियों, जिनमें 54 महिलाएं शामिल थीं, को संसद परिसर की ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया था। उनकी जगह अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान तैनात हैं।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा के निर्देश दिए थे और CISF से नियमित तैनाती के लिए एक सर्वे करने को कहा था।

See also  प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान: सरकार ने 1009 नए पदों की दी स्वीकृति, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

एक बार फिर इस नई घटना ने संसद की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और यह सवाल उठता है कि तमाम सतर्कता के बावजूद ऐसी घुसपैठ संभव कैसे हो जाती है।