\

नगर पंचायत लवन की जनता तरस रही पानी पानी को

बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन जल संकट से जूझ रहा है, जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते भीषण गर्मी में जल आपूर्ति पूरी तरह चरमराया गई है ,वंही एक ओर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी नाम मात्र का रह गया है।

केन्द्र सरकार द्वारा हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी पहुंच सके। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि प्रत्येक घर तक साफ स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। लेकिन नगर पंचायत लवन में नल-जल योजना का बुरा हाल है। विगत 20 वर्षो से यह समस्या यथावत बनी हुई है, हर दो माह बाद समस्या जस की तस रहता है।

लवन की जनता पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा है, यहा पेयजल के लिए करोड़ो रूपए खर्च करने के बावजूद भी नगरवासियों को सुचारू रूप से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। लवन नगर में पिछले एक सप्ताह से पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। ज्यादातर नलों में पानी नहीं आने के कारण नगर वासियों को बूंद – बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। शासन द्वारा करोडों रूपया खर्च कर फिल्टर प्लांट तो बना दिया गया है, लेकिन फिल्टर प्लांट में सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण नगरवासियों को पेयजल के लिए वंचित होना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्टर प्लांट में पंडरिया पम्प एक सप्ताह से बंद है। जानकारी के अनुसार जल स्तर नीचे चला गया है पंडरिया एनिकट का गेट का मरम्मत कार्य चल रहा है, इस वजह से गेट खोल दिया गया है। इसकी वजह से इंटेकवेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी नहीं पहुंचने पर पंडरिया इंटेकवेल बंद है। उक्त इंटेकवेल से फिल्टर प्लाट लवन तक पानी पहुंचने पर पूरे नगरवासियों को पानी की सप्लाई होती है। फिलहाल एक सप्ताह से पानी सप्लाई बाधित है।जिसके चलते नगर में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर पंचायत टैंकरो के माध्यम से पानी आपूर्ति कर रही है, लेकिन आबादी अधिक होने पर टैंकर का पानी भी पूर्ति कर पाने में असफल साबित हो रहा है।

नगर पंचायत लवन में इन जगहों से होती है पानी सप्लाई।

बुढ़ा तालाब पम्प से वार्ड क्र. 7,8, 9, 10, 11 एवं वार्ड 05 के कुछ जगहों पर पानी सप्लाई होती है। वही, बूढा तालाब के दूसरे पम्प से वार्ड क्र 12, 14, 15, 02 इसी तरह डोंगरीडीह महानदी से वार्ड क्र. 04, 06, 01 एवं वार्ड क्र 5 के कुछ हिस्सों पर तथा नगर पंचायत के बोर से वार्ड क्र 13 एवं 14 में पानी आपूर्ति होती है।

इन वार्डो में पानी सप्लाई है बंद।

वार्ड क्र. 01, 02, 03 मेन रोड एवं कोरदा, मरदा रोड में पानी सप्लाई नहीं हो रही है। इसके अतिरिक्त लवन नगर के अधिकतर वार्डो में पानी सप्लाई बाधित है, साथ ही डोंगरीडीह महानदी का पाईप लाईन लिकेज है, जिसकी जगह पर 110 मीटर तक नया पाईप लाईन विस्तारीकरण हो रहा है। विस्तारीकरण मेें एक-दो दिन का समय लगने की जानकारी बताई गई। वही, नगर पंचायत लवन के द्वारा 3 टैंकरो के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वार्ड में भीषण पानी की समस्या होने की वजह से वार्डवासी पानी को लेकर विवाद की स्थिति तक आ जाती है। जिससे लोगों को टैंकर से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष से उसके मोबाईल पर बार-बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाईल रिसीव नहीं करने पर सम्पर्कं नहीं हो पाया।

क्या कहते है सीएमओ ।

_पंडरिया का जल स्तर काफ़ी नीचे चला गया है। इस वजह से लवन में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। वही, डोंगरीडीह महानदी से आने वाला पाइप लीकेज हो गया है, और उक्त जगह पर वर्तमान में आबादी बस गई है, इसलिए नया पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है, कल से पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
_
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन

क्या कहते है नगर पंचायत उपाध्यक्ष।

पंडरिया का जल स्तर काफभ् नीचे चल दिया है, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नदी में जल छोडने की मांग किया गया ताकि पानी इंटेकवेल तक पहुंचे। इंटेकवेल तक पानी पहुंचने पर पानी सप्लाई शुरू हो जायेगा। वही डोंगरीडीह महानदी के लिए 20-25 वर्ष पहले पाईप लाईन विस्तारीकरण किया गया था। अभी वर्तमान में आबादी बस गई है। पाईप लाईन लिकेज हो गया है। पाईप लाईन नया विस्तारीकरण के लिए नया टेंडर हो गया है, जल्द ही विस्तारीकरण होने पर पानी पहुंचने लगेगा।

नरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन

 

-रूपेश वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *