रोहिनी आचार्या ने राजनीति छोड़ने का ऐलान, परिवार से भी दूरी बनाने की बात कही
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिनी आचार्या ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा करते हुए राजनीति से अलग होने का ऐलान कर दिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि वह परिवार से दूरी बना रही हैं, और यह कदम उन्होंने संजय यादव और रमीज़ के कहने पर उठाया है।
रोहिनी ने लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से खुद को अलग कर रही हूँ… यह वही है जो संजय यादव और रमीज़ मुझसे करवाना चाहते थे… और मैं सारी ज़िम्मेदारी खुद ले रही हूँ।”
उनकी यह पोस्ट अचानक आई, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में रोहिनी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान कर सुर्खियाँ बटोरी थीं।
कौन हैं संजय यादव?
संजय यादव RJD नेता और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं। वह लंबे समय से तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनावों में तेजस्वी ने राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।
रोहिनी का यह भावनात्मक और संकेतों से भरा संदेश RJD–कांग्रेस गठबंधन की करारी हार के अगले दिन सामने आया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में क्या हुआ?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन ने 243 में से 204 सीटें जीतकर बहुमत से कहीं आगे निकल गई।
वहीं, महागठबंधन—जिसमें RJD और कांग्रेस शामिल थे—तेज़ी से पिछड़ गया और वे 50 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।
इस पराजय के बाद RJD खेमे में निराशा का माहौल है, और रोहिनी की यह पोस्ट उस असंतोष को और हवा देती दिख रही है।

