futuredछत्तीसगढ

‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री साय ने रखा दूरदर्शी विकास का रोडमैप

रायपुर, 11 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर में न्यूज़18 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव एक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें राज्य की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दिशा पर सारगर्भित चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जनादेश देकर जो विश्वास प्रकट किया है, उसे निभाने के लिए उनकी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार गठन के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी गई, जिसके परिणामस्वरूप आज हजारों परिवारों को गृह प्रवेश का अवसर प्राप्त हुआ है।

कृषि क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए दो वर्षों की लंबित बकाया राशि के साथ ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद प्रारंभ की गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी दरों में से एक है। इसके अतिरिक्त, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

See also  तिरुपति देवस्थानम के AEO राजशेखर बाबू संडे को जाते थे चर्च : बोर्ड ने किया निलम्बित

मुख्यमंत्री ने जनजातीय सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए बताया कि चरण पादुका वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस और गरीबों के लिए तीर्थदर्शन योजना जैसी योजनाएं जनजातीय समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर रही हैं।

पंचायत स्तर पर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की पहुंच के विषय में उन्होंने बताया कि 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं और आने वाले समय में यह सुविधा प्रदेश की सभी पंचायतों तक विस्तारित की जाएगी। इसके साथ ही, रेडी टू ईट निर्माण कार्य को पुनः महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत गांव-गांव में तेज़ी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे अब बंदूक की जगह विकास की भाषा सुनाई देने लगी है।

See also  गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबा धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की

राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में राज्य की संभावनाओं, नवाचारों और सुशासन की दिशा में हुए कार्यों को उजागर किया गया। इसमें शासन, प्रशासन, युवाओं, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सार्थक संवाद स्थापित हुआ। यह कॉन्क्लेव राज्य के विकास दृष्टिकोण को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रखने का एक प्रभावशाली माध्यम बना।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं कृषि मंत्री डॉ. रामविचार नेताम भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी राज्य के विकास पर अपने विचार साझा किए।