futuredस्वास्थ्य

गरियाबंद के बेहराडीह में ‘दोस्त’ संस्था द्वारा कमार जनजाति के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रायपुर, 31 मई 2025/ राजधानी रायपुर की समाजसेवी संस्था ‘दोस्त’ (डॉक्टर ऑन स्ट्रीट) ने आज गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत बेहराडीह गाँव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विशेष संरक्षित कमार जनजाति के हित में आयोजित किया गया, जो इस क्षेत्र की प्रमुख जनजातियों में से एक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता कौशिक के संयोजन में किया गया।

शिविर में कमार जनजाति के परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। बड़ी संख्या में लोग त्वचा रोगों और अन्य संक्रमण से पीड़ित पाए गए, जिन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर में खास तौर पर बच्चों में कुपोषण की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें पोषण संबंधी जानकारी और संतुलित आहार के बारे में परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव डॉ. संगीता कौशिक ने बताया कि ‘दोस्त’ संस्था विगत दो वर्षों से छत्तीसगढ़ की सात विशेष संरक्षित जनजातियों के बीच निरंतर सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले में कमार और भुंजिया जनजातियों की बहुलता को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा एवं पोषण जागरूकता, तथा अन्य सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती रही हैं।

See also  भारतीय सिनेमा की पहली शिक्षित स्टार नायिका से कालजयी ‘माँ’ तक का प्रेरक सफर

डॉ. संगीता ने यह भी कहा कि भारत सरकार विशेष संरक्षित जनजातियों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। भारत के राष्ट्रपति द्वारा इन जनजातियों को ‘दत्तक पुत्र’ का सम्मान भी प्रदान किया गया है, जो इनकी महत्ता को दर्शाता है।

‘दोस्त’ संस्था का यह प्रयास सामाजिक समावेशन, स्वास्थ्य सेवा पहुँच और जनजागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविरों की आवश्यकता जताई।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख