\

क्या आप जानते हैं दिल्ली के अतिरिक्त राष्ट्रपति भवन कहाँ-कहाँ है?

क्या आपको पता है दिल्ली अतिरिक्त राष्ट्रपति के अन्य निवास कहाँ-कहाँ हैं? सभी यही जानते हैं कि राष्ट्रपति का निवास दिल्ली लुटियन स्थित राष्ट्रपति भवन ही है। परन्तु इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी राष्ट्रपति भवन हैं। चलिए आपको अन्य राष्ट्रपति भवनों के विषय में बताते हैं।

राष्ट्रपति भवन दिल्ली (साभार फ़्लिकर)

दिल्ली के अतिरिक्त एक राष्ट्रपति भवन हिमाचल प्रदेश के शिमला में है। जिससे राष्ट्रपति का ग्रीष्मकालीन आवास माना जाता है। शिमला के ऑब्जर्वेटरी हिल्स पर स्थित इस भवन का पूर्व नाम वाईसरिगल लॉज है, वर्तमान में इसे राष्ट्रपति भवन कहा जाता है।

राष्ट्रपति निवास शिमला (साभार फ़्लिकर)

ब्रिटिश शासन काल में यह भारत के ब्रिटिश वायसराय का निवास हुआ करता था। इसकी परिकल्पना ब्रिटिश आर्किटेक्ट हेनरी इरविन द्वारा तैयार की गई थी और लॉर्ड डफरिन के शासनकाल के दौरान एलिजाबेथन शैली में बनाया गया था।

यह भवन इसलिए महत्वपूर्ण है कि 1947 में भारत के विभाजन का निर्णय यहीं पर लिया गया। इसका निर्माण 1880 में प्रारंभ हुआ और 1888 में बनकर तैयार हुआ। ब्रिटिश काल में शिमला ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। 1945 का शिमला सम्मेलन यहीं हुआ था।


अब आपको बताते हैं उस राष्ट्रपति भवन के विषय में जिससे आमतौर पर लोग अनभिज्ञ ही हैं। राष्टपति का एक अन्य निवास सरगुजा (छत्तीसगढ़) के मुख्यालय अम्बिकापुर से विश्रामपुर मार्ग पर 12 किमी की दूरी पर पंडोनगर में है।

यहाँ 22 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कैम्प आवास किया था। कहते हैं कि जब राष्ट्रपति का सरगुजा आगमन हुआ तब उनके लिए तत्कालीन सरगुजा महाराजा श्री रामानुजशरण सिंहदेव ने इस आवास का तत्काल निर्माण कराया था।


कवेलू से आच्छादित इस भवन में डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने रात्रि विश्राम किया था, इसलिए इसे राष्ट्रपति भवन कहा जाता है तथा राष्ट्रपति भवन होने का बोर्ड भी लगा हुआ है। वर्तमान में इसकी देख रेख का जिम्मा स्थानीय प्रशासन को है।


इसके बाद जब भी राष्ट्रपति का दौरा छतीसगढ़ या आस-पास होता है तो इस भवन की साज-सज्जा और साफ़ सफ़ाई कर इसे तैयार कर लिया जाता है, क्या पता कब राष्ट्रपति की इच्छा यहाँ ठहरने की हो जाए। परन्तु डॉ राजेन्द्र प्रसाद के बाद से लेकर अभी तक अन्य कोई राष्ट्रपति यहाँ तक पहुंचा नहीं है।

.

चलते चलते अपडेट – एक राष्ट्रपति निलयम (भवन) तेलंगाना के हैदराबाद में है। इस को रेजीडेंसी हाउस भी कहते हैं। यह भवन भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर (बोलारम, सिकंदराबाद) में स्थित है। इस भवन में भारत के राष्ट्रपति वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य ठहरते हैं तथा यहां से अपने सरकारी कार्य भी करते हैं हैं। 

7 thoughts on “क्या आप जानते हैं दिल्ली के अतिरिक्त राष्ट्रपति भवन कहाँ-कहाँ है?

  • June 4, 2018 at 09:43
    Permalink

    बढिया और रोचक जानकारी

  • June 4, 2018 at 10:20
    Permalink

    यह और ऐसी जानकारि जो आप देते है, उसे और कही से पाना नामुमकीन है । कुछ न कुछ अनूठा हर आर्टिकल में होता ही है । माता सरस्वती आप पर कृपा बनाये रख्खे ।

  • June 4, 2018 at 10:29
    Permalink

    गज़ब की जानकारी शेयर की है गुरुदेव

  • June 4, 2018 at 13:00
    Permalink

    अभी तक एक ही राष्ट्रपति भवन का पता था…. पोस्ट से ज्ञात हो गया की और भी भवन है देश….

    जानकारी यूक्त पोस्ट .

  • June 4, 2018 at 23:41
    Permalink

    अभी हाल ही में शिमला यात्रा के दौरान ही पता चला था दिल्ली शिमला और हैदराबाद के राष्ट्रपति भवनों के बारे में…. हमारे छत्तीसगढ़ के इस राष्ट्रपति भवन के बारे में जानकारी नहीं थी। बहुत ही अच्छी एवं आवश्यक जानकारी के लिए धन्यवाद।

  • June 5, 2018 at 00:07
    Permalink

    पहली बार पता चला ।अद्भुत जानकारी

Comments are closed.