राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित देवाशीष माखीजा और मनतृप्त कौर ने की मुख्यमंत्री से भेंट
राष्ट्रपति रोवर-रेंजर अवार्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिभागी देवाशीष माखीजा और मनतृप्त कौर संधू ने सोमवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देवाशीष माखीजा, मनतृप्त कौर संधू और गाइड कुसुम सिन्हा को विभिन्न श्रेणियों में यह विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया था। यह सम्मान पूरे देश से चयनित केवल 16 प्रतिभागियों को दिया गया। गर्व की बात है कि उनमें से तीन प्रतिभागी छत्तीसगढ़ से थे।
देवाशीष माखीजा ने बताया कि राष्ट्रपति अवार्ड से पहले उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा बनने के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के लिए भी उत्साहवर्धक है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, रेंजर मनतृप्त कौर के पिता गुरजीत सिंह संधू भी उपस्थित रहे।