futuredछत्तीसगढ

बगिया जशपुर में “रक्त-मित्र डायरेक्ट्री” का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने कहा – रक्तदान है महादान

जशपुर, 25 जुलाई 2025। जशपुर जिले के ग्राम बगिया में आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “रक्त-मित्र डायरेक्ट्री” का विमोचन करते हुए इसे मानवता और सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस आयोजन का संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए इसे मानव जीवन की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम बताया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान केवल किसी एक व्यक्ति की जान नहीं बचाता, बल्कि यह समाज में सेवा भावना और संवेदनशीलता को भी मजबूत करता है। उन्होंने “रक्त-मित्र डायरेक्ट्री” को ऐतिहासिक और सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि यह जीवनरक्षक सहायता को सहज, सुलभ और समयबद्ध बनाएगा।

उन्होंने जशपुर जिले में सभी वर्गों की स्वैच्छिक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि नागरिकों की सक्रियता इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक होगी। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा, “जीवनदान देने वाला व्यक्ति वास्तव में ईश्वर के समकक्ष होता है।”

See also  रायगढ़ को 62 करोड़ की विकास सौगात, धरमजयगढ़ प्रवास में मुख्यमंत्री साय ने किए लोकार्पण व भूमिपूजन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में शुरू की गई एम्बुलेंस सेवाएं इस दिशा में ठोस पहल हैं, जिससे हर व्यक्ति को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए और “रक्त-मित्र” पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस डायरेक्ट्री में 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम और मोबाइल नंबर शामिल हैं, जिससे जरूरतमंद लोग सीधे रक्तदाता से संपर्क कर सकेंगे और अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जो व्यक्ति “रक्त-मित्र” बनना चाहता है, वह डायरेक्ट्री में दिए गए QR कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकता है या कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 122 में जाकर अपना पंजीयन करा सकता है।

इस गरिमामय अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, प्रशांत कुशवाहा, रेडक्रॉस सोसायटी के रूपेश प्राणी ग्राही, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

See also  भारत का विभाजन इतिहास की एक गहरी पीड़ा : राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्यमंत्री का संबोधन