futuredछत्तीसगढताजा खबरें

राज्यपाल ने तीन नए मंत्रियों को दिलाई शपथ, राजभवन में हुआ गरिमामय समारोह

रायपुर, 20 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के राजभवन में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने इस अवसर पर श्री गजेन्द्र यादव, श्री राजेश अग्रवाल और श्री गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य और विधायकगण उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे।

नवमंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार औपचारिक रूप से पूरा हो गया है। राजनीतिक हलकों में इस विस्तार को लेकर नई ऊर्जा और संतुलन की दृष्टि से अहम कदम माना जा रहा है।

See also  भाई-बहनों के मिलन और नारी शक्ति का प्रतीक है तीजा तिहार