futuredछत्तीसगढताजा खबरें

राज्य के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी, किसानों में संतोष

छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला राज्य के सभी जिलों में बिना किसी व्यवधान के जारी है। धान खरीदी शुरू हुए केवल चार दिन ही हुए हैं, लेकिन उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेजी से बढ़ रही है। प्रतिदिन औसतन दो से ढाई लाख क्विंटल धान का उपार्जन हो रहा है।

सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल का भी खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी समितियों और उपार्जन केंद्रों में किसानों से बिना किसी रूकावट के धान खरीदा जा रहा है। 17 नवंबर को राज्य में कुल 2,43,831 क्विंटल धान खरीदा गया, जिसमें 1,05,342 क्विंटल मोटा, 71,603 क्विंटल पतला और 66,886 क्विंटल सरना धान शामिल था।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार राज्य के 2739 उपार्जन केंद्रों में पारदर्शी टोकन प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापक यंत्र और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसानों को भुगतान की व्यवस्था भी पूरी तरह से सुचारू है। इस साल सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ को 26,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी दी है ताकि किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर मिल सके।

See also  पेंशनरों को बड़ी राहत: अब हर बैंक में उपलब्ध होगी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा

खाद्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर को राज्य के 725 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी हुई। बेमेतरा जिले में सर्वाधिक 39,015 क्विंटल, राजनांदगांव में 35,162 क्विंटल और रायपुर में 28,272 क्विंटल धान का उपार्जन हुआ। अन्य जिलों में भी धान की खरीदी संतोषजनक रूप से जारी है।

किसान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने की व्यवस्था से खुश हैं। उन्हें न तो लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और न ही तौलने में कोई दिक्कत हो रही है।