राज्यपाल ने विश्वविद्यालय कुलपतियों के साथ शिक्षा सुधार पर की चर्चा
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियोें की बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने सत्र के प्रारंभ से शैक्षणिक कैलेण्डर बनाने तथा पालन करने के साथ शिक्षा गुणवत्ता को और अधिक सुधारने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार ने इस समीक्षा बैठक के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। कुलपतियों द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियां राज्यपाल के समक्ष रखी गईं।
राज्यपाल ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की जानकारी ली और प्राध्यापकों की नियमित उपस्थिति, ग्रंथालय की सुविधाओं सहित डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित सभी कुलपतियों को विश्वविद्यालय के उद्देश्यों के अनुरूप पूरी निष्ठा से कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों में अनुशासन पर विशेष ध्यान रखने तथा परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने हेतु निर्देशित किया।
- बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर, राज्यपाल की संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम उपस्थित थीं।