futuredछत्तीसगढ

नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक का पदभार ग्रहण संपन्न

अर्जुनी। रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक का पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह 3 मई को मेडिकल कॉलेज सभागृह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।अध्यक्षता मंत्री रामविचार नेताम ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री दयाल दास बघेल टंकराम वर्मा केदार कश्यप टंकराम वर्मा रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल दुर्ग सांसद विजय बघेल विधायक धरमलाल कौशिक अमर अग्रवाल राजेश मूणत मोतीलाल साहू सुनील सोनी दीपेश साहू ईश्वर साहू सहित कई दिग्गज नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संत गाडगे जी महाराज की छात्रा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का नवनियुक्त अध्यक्ष के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कहा कि 1970 में श्याम सुंदर सचदेव ने उंगली पकड़कर संघ की शाखा ले गए। उस दिन से मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं और संघ की संस्कार है कि जिसके चलते आज राजनीतिक के क्षेत्र में अपने जीवन का सेवा देते हुए आप सबके बीच उपस्थित होने के योग्य बना हूं।

See also  मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीगण और जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना

उन्होंने समाज को एक संदेश देते हुए कहा कि सेवा ही संगठन है समर्पण अपने जीवन में हो संस्कार साथ हो तो निश्चित तौर पर दुनिया की कोई ताकत ऊंचाई तक जाने से रोक नहीं सकता।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि धोबी समाज के बिना सुख-दुख कार्य संभव नहीं है। समाज का जितना सर्वांगीण विकास होना चाहिए था उतना विकास नहीं हुआ है।

समाज का विकास हो यह महती जिम्मेदारी हम लोगों की है और यह जिम्मेदारी की नेतृत्व करने के लिए हमारे सरकार ने कर्मठ और राजनीतिक अनुभव के धनी प्रहलाद रजक को अध्यक्ष बनाया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज को सम्मान मिले समाज का विकास हो सरकार की सुविधा को उपलब्ध कराते हुए आर्थिक रूप से और मजबूत हो यही रजककार विकास बोर्ड गठन का उद्देश्य है और इस उद्देश्य को नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक पूरी करेंगे।

See also  मुख्यमंत्री ने की फलेश्वरनाथ महादेव की पूजा, शिवमहापुराण कथा का श्रवण

प्रहलाद रजक संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं उसको राजनीतिक अनुभव है और इस अनुभव का लाभ धोबी समाज को मिलेगा। पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लोकेश कनौजे लोक गायिका रजनी रजक प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कनौजे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक राजेश रजक नरेंद्र चौधरी ललित बुंदेला दिलीप रजक दिनेश निर्मलकर बालकुमार रजक पन्नालाल रजक सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।