futuredछत्तीसगढ

रजक समाज लवन राज ने सामाजिक भवन हेतु सहायक आयुक्त को सौंपे कागजात

बलौदाबाजार। रजक समाज लवन राज के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त सूरज दास मानिकपुरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन निर्माण हेतु जमीन से संबंधित कागजात अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपे।

विदित हो कि हाल ही में रजक समाज द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सामाजिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की थी।

इस घोषणा के परिप्रेक्ष्य में लवन राज के पदाधिकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर राशि शीघ्र स्वीकृत करने की मांग पहले ही कर चुके थे। सामाजिक भवन की मांग को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा सहायक आयुक्त सूरज दास मानिकपुरी से भवन हेतु जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था।

See also  छत्तीसगढ़ को बड़ी उपलब्धि: पंडरी रायपुर और बलौदाबाजार की IPHL को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन

इसी के पालन में लवन राज अध्यक्ष पन्नालाल रजक, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीला देवी रजक, संगठन मंत्री हरिराम रजक एवं पुनाराम रजक ने सहायक आयुक्त सूरज दास मानिकपुरी को सभी आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए।

रजक समाज के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि सरकार की ओर से शीघ्र ही सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।