futuredछत्तीसगढ

रायपुर और भिलाई मिलकर बनेंगे छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, NCR की तर्ज पर होगा विकास

रायपुर, 22 जुलाई 2025/ राजधानी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्र जल्द ही “स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)” के रूप में एक नई पहचान प्राप्त करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस संबंध में विधेयक को पारित कर दिए जाने के बाद यह महत्वाकांक्षी परियोजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है। इसके अंतर्गत रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को सम्मिलित करते हुए एक व्यापक और योजनाबद्ध राजधानी क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर होगा।

 देश के हृदय स्थल में विकसित होगा नया विकास इंजन

भौगोलिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश के मध्य में स्थित है और यह व्यापार, वाणिज्य तथा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर इस क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने के लिए स्टेट कैपिटल रीजन का खाका तैयार किया गया है। यह पहल राजधानी और उसके आसपास के शहरों में शहरी ढांचे, जीवन गुणवत्ता और सुविधाओं को उच्च स्तर पर पहुंचाने में सहायक होगी।

See also  ढाका में वायुसेना का विमान स्कूल पर गिरा, 19 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

 मेट्रो और आधुनिक परिवहन का होगा विस्तार

SCR क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य की योजना तैयार की गई है। इसके लिए वर्ष 2024-25 के बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही SCR के लिए डीपीआर एवं सर्वेक्षण हेतु भी 5 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

 2031 तक 50 लाख से अधिक जनसंख्या की संभावना

राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 2031 तक 50 लाख से अधिक जनसंख्या रहने का अनुमान है। इस बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधाएं और नियोजित विकास को सुनिश्चित करने के लिए “राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” की स्थापना का प्रावधान किया गया है। यह प्राधिकरण NCR, मुंबई और हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरणों के समान होगा।

प्राधिकरण की संरचना और जिम्मेदारियां

राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि इसके सदस्य निम्न होंगे:

  • आवास एवं पर्यावरण मंत्री

  • नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री

  • लोक निर्माण विभाग मंत्री

  • मुख्य सचिव

  • विभिन्न विभागों के सचिव

  • राज्य शासन द्वारा नामित चार विधायक

  • चार निर्वाचित सदस्य (स्थानीय प्राधिकरण प्रतिनिधि)

  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी – सदस्य संयोजक के रूप में

See also  भाटापारा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के तहत माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह प्राधिकरण भूमि उपयोग, पर्यावरण के अनुकूल योजनाएं, और क्षेत्रीय समन्वय को सुनिश्चित करेगा।

कार्यकारी समिति का गठन

प्राधिकरण के अंतर्गत एक कार्यकारी समिति भी गठित की जाएगी, जिसके अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। इसके अन्य प्रमुख सदस्य होंगे:

  • नगर तथा ग्राम निवेश संचालक

  • नगरीय प्रशासन विभाग के विकास संचालक

  • शहरी योजनाकार

  • अभियंता

  • वित्त, संपदा, पर्यावरण के नामांकित विशेषज्ञ

  • SCR में सम्मिलित जिलों के कलेक्टरगण

विकास के लिए निधि एवं विशेष उपकर

राज्य सरकार SCR के विकास हेतु एक विशेष “राजधानी क्षेत्र विकास निधि” का गठन करेगी। इसके साथ ही एक “पुनरावृत्ति निधि” भी होगी। प्राधिकरण को अवसंरचना परियोजनाओं के लिए विशेष उपकर लगाने की शक्ति प्राप्त होगी। यह वार्षिक बजट तैयार करेगा तथा राज्य सरकार को प्रतिवर्ष योजना और प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में रायपुर और उसके आसपास का क्षेत्र छत्तीसगढ़ को आर्थिक, सामाजिक और अवसंरचनात्मक दृष्टि से एक नई ऊंचाई तक ले जाने में सहायक होगा। NCR की तर्ज पर SCR का विकास छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी विकसित राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर सकता है।

See also  महतारी वंदन योजना से सशक्त हुई रबीना पिस्दा, बेटे की शिक्षा बनी प्राथमिकता