futuredछत्तीसगढ

रायपुर गेवरा रोड लोकल 16 जुलाई से फिर चलेगी, 13 लोकल ट्रेनों का होगा पुनः परिचालन

भाटापारा, 13 जुलाई 2025/ रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आई है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की घोषणा, जिसके तहत लंबे समय से बंद पड़ी रायपुर–गेवरा रोड मेमू लोकल ट्रेन 16 जुलाई से पुनः अपने नियमित समय पर पटरी पर दौड़ने लगेगी। इसके साथ ही जोन की कुल 13 मेमू एवं डेमू लोकल ट्रेनों को पुनः परिचालन में लाया जा रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों, श्रमिकों एवं ग्रामीण अंचलों से आवागमन करने वाले लोगों में खासा उत्साह है।

ट्रेन का परिचालन और समय सारणी:
रायपुर–गेवरा रोड के बीच चलने वाली 68745/68746 मेमू लोकल ट्रेन तकनीकी कारणों से पिछले लगभग दो वर्षों से बंद थी। अब यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलने जा रही है। भाटापारा रेलवे स्टेशन से रायपुर की ओर यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 9:50 बजे रवाना होगी। वहीं रायपुर से वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3:00 बजे भाटापारा पहुंचेगी। यह समय सारणी विशेष रूप से कार्यालयीन यात्रियों और छोटे व्यापारियों के लिए अत्यंत अनुकूल मानी जा रही है।

See also  भारत में बढ़ती जनसंख्या और नियंत्रण की आवश्यकता : विश्व जनसंख्या दिवस

रेल प्रशासन के निर्णय का स्वागत:
मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए रेल विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के पुनः संचालन से आमजन की मांग पूरी हुई है और इससे क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी। लंबे समय से दैनिक यात्रियों को महंगी निजी परिवहन व्यवस्था का सहारा लेना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें पुनः सस्ती और सुगम रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

दैनिक यात्रियों को मिलेगा लाभ:
रेलवे की यह पहल खासकर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो रोजाना कामकाज या पढ़ाई के लिए रायपुर, भाटापारा, गेवरा रोड जैसे स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों के बंद होने से उन्हें वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा था, जो न केवल खर्चीला था बल्कि समय भी अधिक लेता था।

अन्य 12 लोकल ट्रेनों का भी संचालन जल्द:
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 68745/46 ट्रेन के साथ-साथ अन्य 12 बंद पड़ी मेमू-डेमू लोकल ट्रेनों को भी जल्द ही पूर्ववत समय सारणी के अनुसार परिचालित किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन और सुगम हो सकेगा।

See also  मराठा सैन्य परिदृश्य को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया