futuredछत्तीसगढताजा खबरें

रायपुर में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर पांच दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारंभ

परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में मानव सेवा, सामाजिक समरसता और स्वास्थ्य जागरूकता को समर्पित 5 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। यह कैम्प 18 से 22 दिसंबर तक आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा और हजारों नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह आयोजन केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों के उपचार में ₹25 लाख तक की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने “हेल्थ इज वेल्थ” के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि यह नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन को सुरक्षित रखने का संकल्प है।

See also  कविता, राजनीति और राष्ट्रनिष्ठा का विराट संगम : अटल बिहारी वाजपेयी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह मेगा हेल्थ कैम्प सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण है। बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश “मनखे-मनखे एक समान” से प्रेरित यह महाअभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि कैम्प में 100 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं और यह सिर्फ प्राथमिक जांच तक सीमित नहीं, बल्कि निदान और उपचार तक की समग्र सेवा प्रदान कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस कैम्प में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुँच रहे हैं। जिन मरीजों का उपचार कैम्प में संभव नहीं होगा, उन्हें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से संबद्ध संस्थानों में निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

आयोजक और विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि कैम्प में एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी सहित सभी प्रमुख जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जांच हेतु अत्याधुनिक मशीनों की व्यवस्था भी की गई है। एम्स रायपुर, बालाजी, गंगा डायग्नोसिस सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान और विशेषज्ञ चिकित्सक इस सेवा कार्य में भाग ले रहे हैं।

See also  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया स्थायी प्रेरणा

इस अवसर पर विधायक श्री किरण सिंह देव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. अशोक जिंदल, वरिष्ठ चिकित्सकगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इस मेगा हेल्थ कैम्प का उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा और सामाजिक समरसता को एक छत के नीचे जोड़ना है और जनता में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना है।