futuredछत्तीसगढ

पूजा पर्व पर यात्रियों को तोहफा: इतवारी-शालीमार और दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

दुर्गा पूजा के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें इतवारी-शालीमार और दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शामिल है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को सीमित फेरों में चलाया जाएगा, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो सके।

 इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गाड़ी संख्या 08865 (इतवारी से शालीमार) पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 08866 (शालीमार से इतवारी) 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अपने रूट पर चलेगी।

08865 इतवारी-शालीमार का समय:

  • प्रस्थान: शाम 5:10 बजे, इतवारी

  • गोंदिया – 7:00 PM

  • डोंगरगढ़ – 8:08 PM

  • राजनांदगांव – 8:35 PM

  • दुर्ग – 9:40 PM

  • रायपुर – 10:25 PM

  • भाटापारा – 11:20 PM

  • बिलासपुर – 12:35 AM

  • चांपा – 1:35 AM

  • रायगढ़ – 2:32 AM

  • झारसुगुड़ा – 4:05 AM

  • राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, सांतरागाछी होते हुए

  • गंतव्य: दोपहर 2:00 बजे, शालीमार

See also  शराब घोटाला मामला: चैतन्य बघेल की याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– दोबारा लगाएं नया आवेदन

08866 शालीमार-इतवारी का समय:

  • प्रस्थान: शाम 6:00 बजे, शालीमार

  • सांतरागाछी – 6:13 PM

  • खड़गपुर – 7:35 PM

  • टाटानगर – 10:15 PM

  • चक्रधरपुर – 11:15 PM

  • राउरकेला – 12:50 AM

  • झारसुगुड़ा – 2:58 AM

  • रायगढ़ – 3:51 AM

  • चांपा – 5:15 AM

  • बिलासपुर – 7:25 AM

  • भाटापारा – 8:14 AM

  • रायपुर – 9:20 AM

  • दुर्ग – 11:10 AM

  • राजनांदगांव – 11:36 AM

  • डोंगरगढ़ – 12:04 PM

  • गोंदिया – 1:15 PM

  • गंतव्य: दोपहर 3:35 बजे, इतवारी

दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच भी चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

दूसरी ओर, यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन के बीच भी एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 8 फेरों में संचालित की जाएगी।

  • गाड़ी संख्या 08760 (दुर्ग से निजामुद्दीन):
    चलने की तिथि: 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक, हर रविवार
    प्रस्थान: सुबह 10:45 बजे, दुर्ग
    गंतव्य: अगली सुबह 11:10 बजे, निजामुद्दीन

  • गाड़ी संख्या 08761 (निजामुद्दीन से दुर्ग):
    चलने की तिथि: 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक, हर सोमवार
    प्रस्थान: दोपहर 12:30 बजे, निजामुद्दीन
    गंतव्य: अगली दोपहर 3:00 बजे, दुर्ग

See also  भाई-बहनों के मिलन और नारी शक्ति का प्रतीक है तीजा तिहार

यह ट्रेन 20 आधुनिक एलएचबी कोचों के साथ सभी श्रेणियों में उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों के संचालन का लाभ उठाएं और टिकट आरक्षण समय पर कर लें। ट्रेनों का संचालन त्योहार के मौसम में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।