\

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा आज, 3,884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे लगभग ₹3,884 करोड़ की लागत वाली 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह प्रधानमंत्री के तौर पर उनका 50वां वाराणसी दौरा होगा। यह जानकारी काशी क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी।

इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास पर केंद्रित कई योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 130 पेयजल योजनाएं, 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री पुलिस लाइंस में ट्रांजिट हॉस्टल, रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री की जनसभा शहर से बाहर रिंग रोड पर आयोजित की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने में आसानी हो सके। कार्यक्रम सुबह आयोजित होगा, ताकि लोग दोपहर से पहले अपने गांव लौट सकें।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुल 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत लगभग ₹1,629.13 करोड़ है, जबकि 25 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिनकी अनुमानित लागत ₹2,255.05 करोड़ बताई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 6 एसपी, 8 एएसपी, 33 डीएसपी सहित लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल शामिल हैं।

वीआईपी मार्ग और उसके आसपास की इमारतों पर छतों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी चुनावों के मद्देनज़र भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वाराणसी न सिर्फ उनका संसदीय क्षेत्र है, बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी की रणनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *