futuredछत्तीसगढताजा खबरें

प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित जापान यात्रा से भारत-जापान संबंध होंगे और प्रगाढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान दौरे के दौरान भारत-जापान संबंधों और ओसाका में हो रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आगामी जापान यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “भारत और जापान के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से मजबूत रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा तकनीकी, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई दिशा देगी। इससे न केवल दोनों देशों की जनता को लाभ होगा, बल्कि यह साझेदारी वैश्विक मंच पर एक नया उदाहरण पेश करेगी।”

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ सप्ताह’ की शुरुआत एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक विरासत, विकास मॉडल और औद्योगिक क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।

See also  ट्रम्प ने चार बार फोन किया, मोदी ने नहीं उठाया कॉल : FAZ की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह आयोजन न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। एक्सपो में हमारी सहभागिता से राज्य को अंतरराष्ट्रीय निवेश, व्यापारिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्राप्त होंगे।”

उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री की जापान यात्रा और ओसाका एक्सपो में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी से राज्य की वैश्विक पहचान और सशक्त होगी, साथ ही विज़न 2047 के लक्ष्यों की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।