\

छत्तीसगढ़ में 15 हजार नए घर बनेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 15 हजार नए घरों का निर्माण होगा। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने इस योजना के पहले चरण में राज्य के प्रदर्शन को देखकर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के सचिव को केंद्र से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्च 2025 तक इन 15 हजार मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

इस निर्णय के पीछे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का प्रभावी और त्वरित क्रियान्वयन भी एक प्रमुख कारण है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस योजना के तहत सभी नगरीय निकायों के लिए आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं और इनकी सूची भी केंद्र को भेजी गई है। इससे प्रदेश के लाखों नागरिकों के लिए अपने घर का सपना पूरा करने का रास्ता खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *