futuredखबर राज्यों सेताजा खबरें

PM मोदी की तारीफ पर घिरे शशि थरूर, खड़गे के बयान के बाद साझा किया रहस्यमयी पोस्ट

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर पार्टी के भीतर आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार की कूटनीतिक पहल की सराहना की थी। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अप्रत्यक्ष रूप से थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए ‘मोदी पहले’ है, जबकि कांग्रेस हमेशा ‘देश पहले’ को प्राथमिकता देती है।

खड़गे ने यह भी टिप्पणी की कि थरूर को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) में इसलिए जगह मिली है क्योंकि उनकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है। इसी के कुछ समय बाद थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक प्रेरणादायक और संकेतात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, “उड़ान भरने के लिए अनुमति मत मांगो… पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं होता।” इस संदेश को राजनीतिक गलियारों में उनकी स्वतंत्र सोच और पार्टी लाइन से अलग राय रखने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

See also  छत्तीसगढ़ में खरीफ 2025 हेतु कृषक उन्नति योजना लागू, वैकल्पिक फसलों पर किसानों को ₹11,000 तक की आदान सहायता

दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और वैश्विक मंचों पर संवाद स्थापित करने की क्षमता की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कूटनीतिक कदम प्रभावशाली और राष्ट्रीय संकल्प के प्रतीक थे।

थरूर ने इस मिशन के बाद विदेशों में भारत का पक्ष रखने वाली सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी किया था। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, उत्साह और संवाद की इच्छा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक अहम ताकत है, जिसे और मजबूती से समर्थन मिलना चाहिए।”

हालांकि, कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की विदेश नीति की लगातार आलोचना करती रही है। पार्टी का मानना है कि देश की कूटनीति कमजोर हो रही है और भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है। ऐसे में थरूर का यह रुख पार्टी के आधिकारिक रुख से काफी अलग नजर आ रहा है।

See also  वैष्णव ब्राह्मण समाज ने सनातन धर्म को सशक्त बनाने में ऐतिहासिक भूमिका : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शशि थरूर का यह रुख कांग्रेस नेतृत्व को असहज कर सकता है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति को लेकर हमलावर रही है।