देश के दस प्रेरणादायक लोगों में छत्तीसगढ़ के समीर प्रधान भी शामिल
पिथौरा 01 मार्च 2025 / अंतरराष्ट्रीय स्तर की अंग्रेजी पत्रिका ‘फोर्ब्स इंडिया ‘ द्वारा चयनित भारत के 10 प्रेरणादायक लोगों में छत्तीसगढ़ के समीर चंद्र प्रधान को भी शामिल किया गया है। ‘फोर्ब्स इंडिया’ पत्रिका ने अपने जनवरी 2025 के अंक में इन चयनित लोगों के साथ श्री समीर चंद्र प्रधान का संक्षिप्त परिचय भी विशेष रूप से प्रकाशित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी शानदार सफलताओं के बारे में गुड़गांव (दिल्ली )की प्रतिष्ठित अंग्रेजी पत्रिका ‘एजुकेडर ‘ ने अपने मुखपृष्ठ पर उनके चित्र के साथ कवर स्टोरी भी प्रकाशित की है।
श्री समीर चंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में ग्राम -पटेवा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम विद्यालय पटेवा के प्राचार्य हैं. वे इसी जिले में पिथौरा तहसील स्थित ग्राम -नयापारा (खुर्द ) के निवासी हैं.उन्हें ‘फोर्ब्स इंडिया’ द्वारा कुशल नेतृत्वकर्ता, शिक्षाविद और समुदाय सहयोगी के रूप में चयनित किया गया है. उनके साथ अन्य चयनितों में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी पहल, नवाचारी शिक्षा, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समावेशीकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, हेल्थ केयर और फार्मेसी में विशेष योग्यता, उच्च शिक्षा और टेक्नोलाजी में रिसर्च,वास्तु कला, उड़ान और होटल प्रबंधन में विशेषज्ञता, एजुकेशन टेक्नोलाजी और बायोमेट्रिक्स में विशेषज्ञता आदि के लिए चयनित व्यक्ति शामिल हैं.श्री समीर प्रधान की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, स्टाफ सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा श्री प्रधान को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षाविद समीर चन्द्र प्रधान का व्यक्ति चित्र गुड़गांव (दिल्ली ) स्थित अंग्रेजी पत्रिका ‘एडूकेडर’ ने अपने प्रथम कव्हर पेज पर उनके संक्षिप्त परिचय सहित भीतर के पेज पर कव्हर स्टोरी बनाकर प्रकाशित किया है. पत्रिका के अंदर श्री समीर चन्द्र प्रधान के शिक्षाविद के रुप में विलक्षण व्यक्तित्व का विस्तृत विवरण दिया गया ह॥
जनता के प्राचार्य
श्री समीर चंद्र प्रधान की विद्यालय परिधि के भीतर और बाहर समान प्रभावशीलता का उल्लेख करते हुए उन्हें ‘प्रिंसिपल आफ द पब्लिक ‘ (जनता के प्राचार्य) भी निरुपित किया गया है। पत्रिका ने प्रधान की निरंतर प्रतिदिन प्रातः 7.30 से संध्या 7.30 बजे तक कार्य करने की क्षमता का उल्लेख करते हुए इसे अद्भुत बताया है। पत्रिका ने इस तथ्य का भी उल्लेख किया है कि समस्याओं को हल करने की उनकी क्षमता इतनी प्रभावशाली है कि कई पालक अपनी घरेलू समस्या का समाधान करने के लिए भी उनसे सलाह लेने विद्यालय पहुँच जाते हैं। विद्यार्थियों और जनता , पालकों की अपेक्षा के मद्देनजर श्री प्रधान अवकाश के दिनों भी विद्यालय में उपस्थित मिलते हैं।
सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी श्री प्रधान आयु में साठ वर्ष से अधिक होने तथा कई दुर्घटनाओं से बचने के बाद भी शारीरिक रुप से किसी भी युवा अध्यापक से अधिक सक्रियता से कार्य करने में सक्षम है। पत्रिका ने इसका भी उल्लेख किया है।श्री प्रधान की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था और समुदाय में आश्चर्यजनक प्रभावशीलता,तथा निरंतर कार्य करने की अजेय इच्छा शक्ति अनुकरणीय है तथा उन्हें विशिष्ट बनाती है।
राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भी आमंत्रित होते हैं समीर प्रधान
पत्रिका ‘एडूकेटर’ ने श्री प्रधान की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा करते हुए लिखा है कि श्री समीर चन्द्र प्रधान दिल्ली स्थित देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों “राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रबंधन संस्थान (अर्थात नीपा )दिल्ली तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन. सी.ई.आर. टी) दिल्ली द्वारा आयोजित प्रशिक्षणों एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में विशेष सम्मान के साथ आमंत्रित किये जाते हैं। इसी वर्ष 2025 में नीपा द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कार्यशाला के दौरान श्री प्रधान के व्याख्यान की विशेष प्रशंसा की गई तथा एन. सी. ई. आर.टी. एवं नीपा द्वारा उनका विशेष साक्षात्कार दूरदर्शन और यू ट्यूब से लाइव प्रसारित किया गया जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया।