राजस्व पटवारी संघ प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत
बलौदाबाजार। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर संभाग अध्यक्ष भावेश वर्मा के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्षों ने गत दिनों राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री वर्मा को पटवारियों को 1100 रुपये प्रतिमाह संसाधन भत्ता दिए जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पटवारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान में गिरदावरी का कार्य चल रहा है। प्रतिवर्ष लगभग 90 से 95 प्रतिशत खसरो में फसल पुनरावृत्ति होती है और उसी फसल की बोनी की जाती है। गिरदावरी प्रविष्टि करते समय प्रत्येक खसरे में जाकर फसल एंट्री करना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगता है।
इसके साथ ही एग्रीस्टेक, फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे, रिकॉर्ड रूम ड्यूटी, स्वामित्व योजना, न्यायालयीन कार्य एवं अन्य विभागीय दायित्वों का निर्वहन भी पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। इस कारण फसल एंट्री कार्य समय पर पूरा करने में कठिनाई आ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि पटवारी आईडी में फसल पुनरावृत्ति का विकल्प उपलब्ध कराया जाए, जिससे कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।
मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा की और आश्वासन दिया कि प्रदेश के सभी पटवारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पटवारी जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में क्रियान्वित करें।
इस अवसर पर रायपुर संभाग अध्यक्ष भावेश वर्मा, बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष रसपाल सिंह सेन, जिला उपाध्यक्ष विजय डहरिया, बलौदाबाजार तहसील अध्यक्ष टीकाराम यादव तथा लवन तहसील अध्यक्ष आसिफ अली उपस्थित रहे।


