futuredछत्तीसगढ

प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा की शुरूआत, विद्यार्थियों को सीधे संवाद का अवसर

रायपुर, 13 दिसंबर 2025/ परीक्षा पे चर्चा 2026 का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरैक्टिव मंच है, जिसके माध्यम से देश और विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा से जुड़े तनाव, अनुभव और सकारात्मक तैयारी पर खुलकर संवाद करते हैं।

कार्यक्रम के लिए पंजीकरण MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in) पर प्रारंभ हो चुके हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन आधारित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

तनाव कम करने का सार्थक प्रयास

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक प्रभावी मंच बन चुका है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। चयनित विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर वे परीक्षा से जुड़े दबाव, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

See also  रायपुर में पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण सत्यापन शिविर 19 जनवरी को

सपनों और लक्ष्यों की राह में सहयोग

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माता-पिता और शिक्षकों से भी संवाद करते हैं, ताकि वे बच्चों के सपनों और लक्ष्यों को समझ सकें और परीक्षा के तनाव को दूर करने में उनकी बेहतर मदद कर सकें। परीक्षा पे चर्चा 2026 में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी तथा उन्हीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के अभिभावक ही पंजीकरण के पात्र होंगे। पंजीकरण के बाद प्रतिभागी अपना सहभागिता प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण ने देश और विदेशों में पंजीकरण के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने और परीक्षा को सकारात्मक दृष्टि से देखने की दिशा में बेहद सफल रहा है।

11 जनवरी 2026 तक प्रश्न भेजने की सुविधा

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक अपने प्रश्न अधिकतम 500 शब्दों में तैयार कर सकते हैं। प्रश्न अपलोड करने की सुविधा भारत सरकार के पोर्टल innovateindia1.mygov.in पर उपलब्ध है।
प्रश्न अपलोड करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और प्रतिभागी 11 जनवरी 2026 तक अपने प्रश्न जमा कर सकते हैं। पोर्टल पर पुरस्कारों, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले भारतीय वन सेवा 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारी