futuredछत्तीसगढ

सुहेला में पालक-शिक्षक बैठक: पढ़ाई, अनुशासन पर चर्चा, गंदगी की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों की त्वरित कार्रवाई

बलौदाबाजार(सुहेला) शुक्रवार को शासकीय पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रा.शा. बालक और नवीन शाला सुहेला में पालक-शिक्षक मेगा बैठक हुई। यह बैठक शासन के निर्देश पर आयोजित की गई। इसमें बच्चों – की पढ़ाई, उपस्थिति और – अनुशासन पर चर्चा हुई। संस्था – प्रमुखों की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालकों और शिक्षकों ने -खुलकर बात की।

– शिक्षकों ने पालकों से अपील की – कि वे बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भाग लें। पालकों ने स्कूलों में गंदगी की स्थिति पर चिंता जताई।
– कुछ – पालकों ने सभापति ईशान वैष्णव को फोन कर स्कूल परिसर में फैली गंदगी की जानकारी दी।

शिकायत मिलते ही ईशान वैष्णव स्कूल पहुंचे। उन्होंने गंदगी देखकर प्राचार्य डीपी कोसले को फटकार लगाई। साथ ही सुहेला सरपंच को दो अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हों, तब भी प्रधान पाठक और प्राचार्य जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।

See also  छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त, 553 करोड़ की राशि डीबीटी से अंतरित

प्राचार्य डीपी कोसले ने बताया कि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। शाला विकास प्रबंधन समिति ने दो सफाईकर्मी और लगाए हैं। नियमित सफाई हो रही है, लेकिन छोटे बच्चों के कारण गंदगी होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढाल सिंह ठाकुर ने कहा कि सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। ऐसे में सफाई और पानी की व्यवस्था स्थानीय समूहों से की जा रही है। जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक शाला प्रबंधन को जिम्मेदारी निभानी होगी।

इस मौके पर सुहेला सरपंच मोंगरा बाई, उपसरपंच देवा धृतलहरे, जनपद सदस्य भानुप्रताप वर्मा, लेखराम वर्मा, भगत मिरी, प्रवीण साहू, प्रेमचंद साहू, हरीश साहू, चन्द्र किरण ध्रुव, कुलेश्वरी यादव, गीता नायक, नंदू यादव, रमेश कुमार पाल, ऊषा साहू सहित कई पालक मौजूद रहे। पड़कीडीह सरपंच नागेश वर्मा और चंडी के राकेश यादव भी बैठक में शामिल हुए।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी