विधानसभा अध्यक्ष को डॉ. परदेशी राम वर्मा की रचनावली का पहला खण्ड भेंट किया गया
रायपुर 28 फरवरी 2025 / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से कल यहाँ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। उन्होंने विधानसभा भवन स्थित अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में डॉ. सिंह को हाल ही में प्रकाशित डॉ. परदेशी राम वर्मा की रचनावली का पहला खण्ड भेंट किया और उन्हें इसके लोकार्पण समारोह में आने का न्योता दिया। डॉ. सिंह ने रचनावली के प्रथम खण्ड के प्रकाशन पर ख़ुशी प्रकट की.उन्होंने लोकार्पण समारोह में पधारने की स्वीकृति दी।
डॉ. सिंह ने कहा कि यात्राओं में जब भी अवकाश मिलता है, मैं डॉ. परदेशीराम वर्मा की कहानियां पढ़ता हूँ। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आंतरिक विशेषताएं इनकी कहानियों में होती हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लगातार लेखन एवं श्रेष्ठ साहित्य सृजन-साधना के लिए डॉ. वर्मा बधाई के पात्र हैं।
सर्वप्रिय प्रकाशन रायपुर से प्रकाशित रचनावली के इस खण्ड में डॉ. वर्मा की चुनिंदा कहानियां हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह को पुस्तक भेंट करने के अवसर पर साहित्यकार बद्रीप्रसाद पारकर, मुनीलाल निषाद, नीतीश कुमार एवं प्रदीप पारकर विधानसभा भवन के अध्यक्ष कक्ष में साथ थे। शीघ्र ही रचनावली का यह खंड एक वैभव प्रकाशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में लोकार्पित होगा। डॉ. परदेशीराम वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह का आभार माना कि उन्होंने साहित्य, कला-संस्कृति से जुड़े लोगों को सदैव प्रोत्साहित किया है और समुचित सम्मान भी दिया है।