\

पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 दिन से जारी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अंतर्गत 106 ग्राम पंचायत के सचिवों का 17 मार्च से जिला मुख्यालय दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिव आरपार के मुड में है। शासन ने 22 मार्च को 24 घंटे के अंदर हड़ताली सचिवों को पुनः काम पर लौटने का फरमान जारी किया था। पंचायत सचिवों ने उस आदेश की प्रतियां जलाकर शासन के फरमान का कड़ा विरोध किया। पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से पंचायत का कामकाज ठप हो गया हैं।

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पेंशन प्रधानमंत्री आवास के छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सर्वे राशन कार्ड नए निर्माण कार्य नाम काटने जोड़ने सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दशहरा मैदान में 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे पंचायत सचिवो के हड़ताल को समर्थन देने पूर्व जनपद सदस्य वर्तमान सरखोर सरपंच मोहन बंजारे शिवसेना जिला अध्यक्ष मनहरण साहू सहित कई ग्राम पंचायतो के सरपंच पहुंच चुके हैं।16वे दिन हड़ताल में जिला अध्यक्ष प्रसेन भट्ट भाटापारा सिमगा कसडोल पलारी और बलौदाबाजार सहित पांचों विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष सहित 106 ग्राम पंचायतो के सचिव उपस्थित थे।

अपने हक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं सचिव

कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि निर्मलकर ने बताया कि ग्राम पंचायत में निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले सचिव हमेशा अपने हक के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन चाहे जो भी हो सचिवों को उनके हक का सही तरीके से लाभ नहीं मिल पाया है। शासकीयकरण की यह मांग पिछले कई शासनकाल से चली आ रही हैं। 2023,24 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था,लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ।

-रूपेश वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *