ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार भाटापारा भाटापारा शहर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो करोड़ों रुपये के अवैध ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का संचालन कर रहे थे।
ऑनलाइन पैनल के ज़रिए पूरे देश में फैला नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि गिरोह का मुख्यालय दिल्ली में था और वहीं से दो अलग-अलग किराए के फ्लैटों में रहकर सट्टा संचालित किया जा रहा था। ये लोग लॉगिन आईडी के माध्यम से पूरे देश में फैले नेटवर्क को नियंत्रित कर रहे थे। आरोपी दिल्ली से ही भाटापारा, रायपुर, राजनांदगांव, जांजगीर और मध्य प्रदेश के रीवा सहित कई जिलों में सट्टा संचालन कर रहे थे।
भाटापारा से शुरू हुई कार्रवाई, दिल्ली तक पहुंची पुलिस
भाटापारा शहर के संत रविदास वार्ड में दो आरोपियों को रंगे हाथों मोबाइल से सट्टा खेलाते हुए गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को ग्राम सुहेला तिगड्डा में सट्टे की जानकारी मिली, जिसके बाद तकनीकी विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दिल्ली में घेराबंदी कर छापा मारा।
छापेमारी में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज बरामद
छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से 08 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खातों की जानकारी, 22 चेकबुक, 38,000 रुपये नगद, 01 इंटरनेट राउटर, 03 इथर बॉक्स, 01 LAN केबल, 03 एक्सटेंशन केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि इस ऑनलाइन सट्टे में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
-
कपिल होतवानी, रायपुर
-
पवन कुमार मुंजार, रायपुर
-
अंकित चौबे, जांजगीर
-
आशीष धरमपाल, बिलासपुर
-
आर्यन गुंडाने, भाटापारा
-
अभय साहू, डोंगरगांव
-
सत्यम सिंह, उत्तर प्रदेश
-
शिवम मिश्रा, रीवा (म.प्र.)
-
हरिओम वलेचा, भाटापारा
-
महेश कल्याणी, भाटापारा
अधिनियम और धाराएं:
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 07 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि और भी लोग इस सट्टा रैकेट से जुड़े हो सकते हैं।