छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिनांक 02.09.2018 से 08.09.2018 मनाया जा रहा है, इस अवसर पर वन विभाग एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सयुंक्त तत्वाधान में ऑन लाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता न्यूज एक्सप्रेसडॉटकॉम के माध्यम से संपादित की जा रही है।
ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की थीम वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति रूझान एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
उक्त कार्यक्रम के प्रथम पुरस्कार के विजेता को 11,000/- (ग्यारह हजार रू), द्वितीय पुरस्कार के विजेता को 7,000/- (सात हजार) तथा तृतीय पुरस्कार के विजेता को 5,000/- (पांच हजार) एवं 11 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 1,100/- (ग्यारह सौ रू.) सम्मान के रूप में दिया जाएंगे।
इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सान्त्वना पुरस्कार विजेताओं को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा संचालित इकाइयों में कक्ष की उपलब्धता के आधार पर निःशुल्क आवास हेतु सम्मान के रूप में कूपन दिया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता के संबध में विस्तृत जानकारी के लिये न्यूजएक्सप्रेस डॉट कॉम के दूरभाष क्र.- 09754433714 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, तथा फोटो भेजे जाने के फॉरमेट एवं नियम शर्तो हेतु वेबसाइट https://goo.gl/KgvLJn पर देखा जा सकता है।
नियम एवं शर्तें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पंजीयन एवं फ़ोटो अपलोड हेतु यहाँ क्लिक करें।