futuredताजा खबरें

दीपावली पर्व पर छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मचारियों को दिया तोहफा : 18 अक्टूबर को होगा अक्टूबर माह का वेतन भुगतान

रायपुर, 16 अक्टूबर 2025/ दीपावली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा।

वित्त विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान माह के अंतिम दो कार्य दिवसों में किया जाता है। किंतु दीपावली पर्व 20 अक्टूबर को होने के कारण कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है।

आदेश के अनुसार, राज्य के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी वेतन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करेंगे ताकि 18 अक्टूबर (शनिवार) तक भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय इस दिन खुले रहेंगे तथा वेतन देयकों का निपटान करेंगे।

वित्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरी, मानदेय एवं अन्य भुगतानों के लिए भी निर्धारित तिथियों के अनुसार अग्रिम भुगतान किया जा सकता है। साथ ही, विभिन्न निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों, आयोगों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार अग्रिम भुगतान पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ हुए नक्सलमुक्त — बस्तर में शांति और विकास का नया युग : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

इस निर्णय से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व आर्थिक राहत मिलेगी और त्योहारी खरीदारी में आसानी होगी।